कोरोना संकट में रोजगार गंवाने वाले लगभग 2 करोड़ लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ESIC ने इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर 2020 के बीच नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों को तीन माह तक 50 फीसदी औसत वेतन देने का ऐलान किया है। दरअसल, लॉकडाउन के बीच कई कंपनियां बंद हो गई हैं। वहीं, कारोबार मंदा होने की वजह से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नौकरी जाने का भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसे हालात में ESIC के इस फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।