Corona Uptade report

  • 4 years ago
जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ चार लाख 71 हज़ार से अधिक हो गये हैं और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या क़रीब सात लाख 48 हज़ार तक पहुँच गई है। अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले लगभग 51 लाख 93 हज़ार हो चुके हैं। इसके बाद 31 लाख केस के साथ ब्राज़ील दूसरे नम्बर पर है। वहीं, 23 लाख केस के साथ भारत तीसरे नम्बर पर आ गया है। इसके साथ ही 9 लाख केस के साथ रूस चौथे नम्बर पर है। अमरीका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या लगभग एक लाख 66 हज़ार हो गई है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है। वहीं ब्राज़ील में अब तक 1 लाख तीन हज़ार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा मैक्सिको में क़रीब 54 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं। ब्रिटेन में 46 हज़ार से अधिक लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में भी 47 हजार 33 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हो चुकी है। केंद्र सरकार के मुताबिक देश में कुल 23 लाख 96 हजार 638 कोरोना के केस हैं। इनमें से 16 लाख 95 हजार 982 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, 6 लाख 53 हजार 622 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं। कोविड-19 की वजह से अबतक देश में 47 हजार 33 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में 66 हजार 999 नए केस सामने आए हैं, जबकि 942 लोगों की मौत हुई है।

Recommended