बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में बेड की कमी, शवों के साथ लापरवाही: कांग्रेस ने किया विरोध

  • 4 years ago
इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। आज कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल संभाग आयुक्त पवन शर्मा से मुलाकात करने पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने शहर में बिगड़ती जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े पांच अहम मुद्दों पर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। दरअसल, इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और शवों के साथ अस्पताल प्रशासन की सामने आ रही लापरवाहियों को लेकर कांग्रेस भी मैदान में उतर गई है। कांग्रेस ने कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामले, अस्पतालों में घटती बेड की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता और शवों के साथ बढ़ती जा रही लापरवाही सहित कुल 5 मुद्दों पर अपनी बात रखी। लगभग आधे घंटे तक शहर कांग्रेस के नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग की बेहाल स्थिति संबंधी मसलों को लेकर अपनी राय संभाग कमिश्नर के सामने रखी। कांग्रेस नेताओं ने कोविड-19 से संबंधित जीवन रक्षक दवाओं और इंजेक्शन के लिए वसूले जा रहे मनमाने दाम के मसले पर भी विरोध दर्ज करवाया। 

Recommended