कांधला राजकीय अस्पताल में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट, 17 गिरफ्तार

  • 4 years ago
कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में ग्राम प्रधान और सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के 1 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है रविवार की शाम को थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी डॉक्टर खालिद और उमरदीन पक्ष के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी दोनों पक्षों ने थाने पर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी दोनों पक्षों की कहासुनी की सूचना पर ग्राम प्रधान पति संजीव चौधरी कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचे और दोनों पक्षों से वार्ता कर समझौते के लिए मनाया इसी बीच सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राशिद जंग भी राजकीय अस्पताल पहुंच गए राशिद जंग के राजकीय अस्पताल पहुंचने पर ग्राम प्रधान पक्ष और राशिद जंग के समर्थकों में कहासुनी हो गई देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई मारपीट की सूचना पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को मौके से भगाया पुलिस ने मौके से 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।