भाकियू किसान सेना ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
  • 4 years ago
शामली। भारतीय किसान सेना के पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार द्वारा कृषि सुधार विधेयक लागू करने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होने कांधला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कैराना को ज्ञापन सौंपा। रविवार को भारतीय किसान सेना के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रांत चैधरी के नेतृत्व में कांधला स्थित कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि सुधार विधेयक को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होने एसडीएम व सीओ कैराना जितेन्द्र कुमार को देश के प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि कृषि सुधार विधयेक को वापस लिया जाये। कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए गन्ना किसानों का भुगतान किया जाये। तीनों किसान विरोधी अध्यादेश के हटाकर सिर्फ एक अध्यादेश लागू किया जाये, जिसमें किसान की फसल का न्यूनतम मूल्य से कम खरीदारी न हो सके। किसानों के बिजली के बिल आधे किए जाये और नलकूपों का भार 10 हाॅर्स पांवर से ज्यादा न किया जाये। गरीब मजदूर किसानों के लिए नये घरेलु विद्युत कनेक्शन एक किलोवाट की किए जाये। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।
Recommended