शामली दर्जनों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को किया संबोधित: एसडीएम को दिया ज्ञापन
  • 3 years ago
शामली। जिले के दर्जनों शिक्षकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर संदीप कुमार को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहां की 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कट ऑफ निर्धारित किया गया था। जिस पर 24 जुलाई 2020 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। लेकिन वर्तमान समय में फैसला सुरक्षित किए हुए 3 माह पूरे हो चुके हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला नहीं सुनाया गया। जिससे सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए लगभग 410000 अभ्यर्थियों का हित प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में 1 जून 2020 को 69000 पदों के सापेक्ष 67867 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। जिसमें हम सभी प्रार्थी चयनित हैं। लेकिन कट ऑफ 60 से 65 प्रतिशत विषय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुरक्षित फैसला सुनाए जाने के कारण पिछले 3 माह से शिक्षक बनने के लिए प्रतीक्षारत है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 24 जुलाई 2020 को सुरक्षित किए गए। इस दौरान दर्जनों शिक्षक मौजूद
Recommended