Agriculture Bill: Punjab, Haryana में सड़कों पर उतरे किसान, कानून वापस लेने की मांग | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The state’s agitating farmers on Tuesday warned that any Punjab MP who supports the farm Bills in parliament will not be allowed to enter the villages as they blocked roads at many places as part of their state-wide protest.

लोकसभा से दो किसान बिल पारित होने के बाद पंजाब-हरियाणा के किसान उग्र हो गए हैं. उनलोगों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है. पंजाब के अमृतसर में किसान अपने-अपने हाथों में कृपाण लेकर सड़कों पर उतर आए और किसान बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की. किसानों ने सड़क जाम कर दिया और आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया.ये सभी लोग किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
Recommended