तबादलों पर से रोक हटते ही नेताजी को नज़र आया 'बारिश' का योग - पेश है कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून

  • 4 years ago
राजस्थान में अब तक सामान्य से लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के निदेशक आर एस शर्मा ने बताया कि राज्य से मानसून के लौटने का समय हो गया है लेकिन आने वाले 7 से 10 दिन तक मानसून के लौटने की स्थितियां नही बन रही है.इधर नेता लोग दूसरी किस्म की बारिश होने की उम्मीद लगाए हैं
सरकार ने जन प्रतिनिधियों की मांग मानते हुए तबादलों से रोक हटा दी है ।
राज्य के प्रशासनिक सुधार विभाग ने रोक हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर तबादलों के सभी आवेदन अब ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। यह आदेश सभी निगम मंडलों और स्वायत्तशासी संस्थाओं पर भी लागू होंगे। 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक की अवधि में किए जाने वाले तबादलों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आचार संहिता का पालन किया जाएगा। ऐसा माना जाता है तबादले कई जन प्रतिनिधियों और बिचौलियों के लिए भारी कमाई का साधन होते हैं . कर्मचारी अपनी मन चाही जगह पर तबादला करवाने के लिए डिजायर लिखवाने के लिए नेताओं से संपर्क करते हैं . और उनकी ये मुराद भेंट चढ़ाए बिना पूरी नहीं होती है . इसलिएऐसे नेताओं के लिए तबादले रुपी बादल धन की भारी बारिश करने का जरिया होते हैं . देखिये इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

Recommended