महंगा पेट्रोल भरवाकर स्कूटर का सफर करने से आम आदमी को क्या हो रहा है अहसास देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का ये कार्टून.
  • 4 years ago
हर आदमी के अपनी जिंदगी में कुछ अरमान होते हैं. इंसान के पास जो चीज नहीं होती उसे पाने की हसरत उसे हमेशा रहती है .एक गृहस्थ व्यक्ति चाहता है कि उसे जीवन में सभी सांसारिक सुख मिले.मध्यमवर्ग इंसान जो साधारण से मकान में रहता है साधारण खाना खाता है और दुपहिया वाहन या सार्वजनिक बसों में सफर करता है, उसकी भी तमन्ना होती है कि कभी उसे हवाई यात्रा करने का मौका मिले. चूंकि एक मिडिल क्लास व्यक्ति को हवाई यात्रा करने का मौका कभी कभार ही मिलता है ऐसे में हवाई यात्रा करना उसका सपना होता है. लेकिन जिस तरह से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़े हैं और पिछले तीन हफ्तों में पेट्रोल करीब दस रुपये महंगा हो गया है, उसके बाद इतना महंगा पेट्रोल भरवा कर स्कूटर पर सफर करने पर आम आदमी को यही अहसास हो रहा है कि वो हवाई जहाज में सफर कर रहा है. देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया
Recommended