पराली जलाने वाले किसानों पर बरती जाए सख्ती: जिलाधिकारी

  • 4 years ago
मंगलवार को छाता तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा ने की। कोरोना संक्रमण को देखते हुए समाधान दिवस में आने वाले सभी फरियादियों को मास्क पहनकर तथा उनको सैनीटाइज करा कर ही सभागार में प्रवेश दिया जा रहा था। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अनुपस्थित रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र में किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर सख्ती बरतते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रशासन को कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 

Recommended