लखीमपुर: मासूम से दरिंदगी मामला-एसओ के निलंबन की मांग पर अडे़ ग्रामीण, फर्जी मुठभेड़ की जांच की मांग
  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी:-थाना क्षेत्र के गांव मटहिया में चार सितंबर को तीन साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाते हुए शनिवार को ग्रामीण लामबंद होकर गांव में ही धरने पर बैठ गए। साथ ही मांग पूरी न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने पुलिस पर फर्जी खुलासे का आरोप लगाते हुए एसओ को निलंबित करने की मांग की। उधर, धरना-प्रदर्शन में बसपा की टीम भी पहुंची और आर-पार की लड़ाई का एलान किया।क्षेत्र के एक गांव में तीन साल की बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई थी। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने लेखराम गौतम को आरोपी बनाया था। लेखराम के भाई सतनाम ने बताया कि छह साल पहले उसकी भाभी की हत्या में बच्ची के ताऊ नामजद आरोपी थे। उनकी सितंबर माह में सजा होने वाली थी। इसी के चलते वह दबाव बनाकर सुलह करना चाहते थे। आरोप है कि बच्ची की हत्या में भाई को गलत तरीके से फंसाया गया है। उसका भाई लेखराम थाने में अपने बेगुनाह होने की बात कहने के लिए गया था।
Recommended