लखीमपुर: क्षेत्र पंचायत की बैठक का हुआ आयोजन, विकास कार्यो की हुई समीक्षा

  • 4 years ago
लखीमपुर-खीरी क्षेत्र पंचायत की एक बैठक गुरुवार को ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें मनरेगा, 14 वां व 15 वां वित्त आयोग सहित कई योजनाओं के करोड़ों के प्रस्ताव चर्चा के बाद पास हुए।कोरोना कॉल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गुरूवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक मौजूदा कार्यकाल की अंतिम बैठक इस बार ब्लॉक के सामने एक मैरिज लान में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत करते हुए नवागंतुक बीडीओ सीडी पांडे ने पुरानी बैठक की कार्रवाई पटल पर रखी। बीडीओ सीडी पांडे ने मनरेगा, 14वां वित्त, 15 वां वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त सहित मुख्यमंत्री आवास योजना का बजट प्रस्तुत किया। इसके अलावा निशुल्क बोरिंग, अस्थाई गौशाला सहित कई योजनाओं पर प्रकाश डाला। बैठक को कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी संबोधित कर अपने अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं की जानकारी देते हुए प्रगति रिपोर्ट साझा की। क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह सोनू ने क्षेत्र के विकास का खाका खींचते हुए तमाम योजनाओं व विकास कार्यों पर चर्चा की। बरसात के समय बैठक में आने पर विधायक ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. नरेंद्र सिंह ने जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौजूदा कार्यकाल के अंतिम प्रस्ताव का अधिक से अधिक बजट वह अपने गृह क्षेत्र मितौली में लगाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए सड़कों का खाका तैयार कर लिया गया है। जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत मिलकर मितौली क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे।

Recommended