Coronavirus India Update: Oxford Vaccine का दोबारा ट्रायल शुरू करेगा SII | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The vaccine being developed against the Corona virus by Oxford University and AstraZeneca may begin trial in India again. The Serum Institute of India is ready to resume corona vaccine trials. Serum Institute of India, a partner company of AstraZeneca for vaccine production, said that the trial would be resumed as soon as the Drug Control General of India (DGCI) got the approval.

ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ विकसित की जा रही वैक्सीन का भारत में फिर से ट्रायल शुरू हो सकता है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोरोना वैक्सीन परीक्षणों को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. वैक्सीन प्रॉडक्शन के लिए एस्ट्रेजेनेका की साझेदार भारतीय कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा कि ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया यानी DGCI से अनुमति मिलते ही इसका ट्रायल दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।

#SerumInstituteOfIndia #CoronaVaccine #DCGA
Recommended