Kissa Puran: लक्ष्मी जी विष्णु भगवान के पैर क्यों दबाती है, ये है बड़ा रहस्य | Boldsky

  • 4 years ago
Kissa Puran reveals the secret of Lakshmi Maa and Lord Vishnu in the video. Watch the video of Laksmi Vishnu katha and know why Lakshmi devi presses Lord Vishnu Ji legs .

एक बार देवर्षि नारद ने धन की देवी लक्ष्मी से एक प्रश्न पूछा, प्रश्न था कि वो हमेशा श्री हरि के चरण क्यों दबाती रहती हैं? नारद मुनि का सवाल सुनकर माता लक्ष्मी ने उन्हें बताया कि ग्रहों का प्रभाव सदैव ही सभी के जीवन को प्रभावित करता है फिर चाहें वो मनुष्य हों या देवी देवता। आगे लक्ष्मी देवी ने बताया कि महिला के हाथ में देवगुरु बृहस्पति का निवास होता है और पुरुष के पैर में दैत्यगुरु शुक्राचार्य का। जब कोई महिला पुरुष (पति) के चरण दबाती है तो देव और दानव का मिलन हो जाता है और इस मिलने के बाद धनयोग बनता है और ग्रहों का दुष्प्रभाव भी समाप्त होता है यही कारण है कि मैं सदैव अपने स्वामी के चरण दबाती हूं।

#LakshmiVishnuKatha #LakshmiVishnuStory #LakshmiVishnu