Rajasthan: Corona काल में बेबसी की ये तस्वीर बैल के साथ गाड़ी खींच रहा युवक, देखिए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In this era of Corona, the economic crisis in the country and the world is not hidden from anyone. But such a frightening picture of this crisis has come to light in Rajasthan, seeing that there seems to be restlessness. This picture is of Bhusavar town of Bharatpur district of Rajasthan. Here on State Mega Highway No. 45, everyone was stunned after seeing this scene on the Chhankarwada road. Here, a young man of the Gaadi Lohar family, with one of his bulls, became his companion and was associated with the bullock cart himself. The young man and the bull were pulling this vehicle together.

कोरोना के इस दौर में देश-दुनिया में छाया आर्थिक संकट भी किसी से छिपा हुआ नहीं है. लेकिन इस संकट की एक ऐसी भयावह तस्वीर राजस्थान में सामने आई है जिसे देखकर बेचैनी होने लगती है. ये तस्वीर है राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे की. यहां स्टेट मेगा हाइवे नंबर- 45 पर छौंकरवाड़ा सड़क मार्ग पर इस दृश्य को देखकर हर कोई ठिठक गया. यहां गाड़िया लौहार परिवार का एक युवक अपने एक बैल के साथ उसका हमराह बनकर स्वयं बैलगाड़ी से जुता हुआ था. इस गाड़ी को युवक और बैल मिलकर खींच रहे थे.

#Coronavirus #Bull #Rajasthan