India-China LAC Face-off: भारत और चीन के विदेश मंत्री आज कर सकते हैं मुलाकात | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
External affairs minister S Jaishankar and his Chinese counterpart Wang Yi are set to come face-to-face at least three times in Moscow on Thursday, with the focus on a bilateral meeting that is being seen as key to reducing tensions along the Line of Actual Control (LAC). Jaishankar and Wang will participate in a meeting of foreign ministers of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) on Thursday morning, to be followed by a luncheon meeting of foreign ministers of the Russia-India-China (RIC) grouping.

सीमा पर बढ़ती तनातनी के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीन के विदेश मंत्री वांग वी से मुलाकात कर सकते हैं. LAC पर तनाव को कम करने के इरादे से दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि एस जयशंकर इन दिनों मॉस्को में हैं, जहां शंघाई सहयोग संगठन के तहत विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है. बताया जा रहा है कि तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय समयानुसार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच मुलाकात हो सकती है।

#IndiaChinaFaceoff #SJaishankar #Russia #Oneindia Hindi
Recommended