Indian Railway बना रही है विश्व का सबसे ऊंचा पुल,Qutub Minar से भी दोगुना ऊंचा होगा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
ndian Railways is presenting new records every day. In this series, Railways is constructing the world's highest rail bridge in Northeast India. Which will increase the pride of North East. The height of this bridge will be around 141 meters. Let me tell you that currently there is a 139 meter high railway bridge in Europe which has got the title of world's highest rail bridge till now. But now after the construction of this bridge in India, this title will be taken away from it. The Railways is going to spend 280 crores for the construction of this bridge.

भारतीय रेलवे हर रोज नए कीर्तिमान पेश कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे पूर्वोत्तर भारत में विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल बना रही है. जिससे नार्थ ईस्ट की शान बढ़ेगी. इस पुल की ऊंचाई करीब 141 मीटर होगी. आपतो बता दें कि वर्तमान में यूरोप में 139 मीटर ऊंचा रेलवे पुल है जिस अब तक विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल का खिताब मिला हुआ है.लेकिन, अब भारत में इस पुल के बन जाने के बाद ये खिताब उससे छिन जाएगा. इस पुल निर्माण कार्य में रेलवे 280 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है.

#IndianRailway #PiyushGoyal
Recommended