Lockdown बना अभिशाप, कहीं भूख तो कहीं बेरोजगारी और अकेलेपन ने छीनी कई जिंदगियां | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Lockdown during corona infection and subsequent depression is seen in people. This is the reason why many people are ending their lives due to small problems due to depression. If you look at the figures, 50 people were sued three months before the lockdown, where 16 people in January, 19 people in February and 15 people in March. At the same time, 145 people have lost their lives by suicide in five months after the lockdown.

कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन और इसके बाद लोगों में अवसाद देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अवसाद से परेशान होकर छोटी-छोटी वजह से कई लोग अपनी जिंदगी समाप्त कर रहे हैं। आंकडों पर गौर करें तो लॉकडाउन से पहले तीन महीनों 50 लोगो ने सुसाइड किया था, जहां जनवरी में 16 लोगों ने, फरवरी में 19 लोगों ने और मार्च में 15 लोगों ने सुसाइड किया था। वहीं लॉकडाउन के बाद पाँच महीने में 145 लोग आत्महत्या कर अपनी जान गवां चुके हैं।

#Coronavirus #Lockdown #Depression

Recommended