मॉनसून मेहरबान, 15 से 20 प्रतिशत अधिक पैदावार की उम्मीद
  • 4 years ago
सुलतानपुर । रविवार सुबह हल्की बारिश से जिले के अन्नदाताओं में फसलों को लेकर अच्छी पैदावार बढ़ने की उम्मीदें बढ़ गई हैं । 17 जून से नियमित अंतराल पर हो रही लगातार बरसात से इस बार अन्नदाता खुश हैं । जिले में धान की फसलों को छोड़ दें तो नियमित अंतराल पर हो रही बारिश से दलहन और तिलहन की फसलें अच्छी हैं । इससे इस बार दलहन और तिलहन की फसलों की पैदावार बढ़ने की ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है । हालांकि जिले में इस साल बरसात से अभी तक धरती के नीचे वाटर लेबल कुछ ज्यादा ऊपर नहीं आया है । लेकिन फसलों के लिए यह बरसात बहुत अच्छी कही जा सकती है ।

साल दर साल बारिश कम होने के कारण जिले के छोटी जोत वाले किसान सह फसली खेती की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगे हैं । ज्यादातर कम सिंचाई के क्षेत्र वाले खेतों में बोई जाने वाली अरहर और तिल की फसल के लिए अधिक बरसात नुकसानदेह होता है । इसलिए किसान कम सिंचाई वाले खेतों में अरहर और तिल की खेती करते हैं । एक खेत में एक साथ दो फसलों के बोने से किसानों को नुकसान की कम संभावना है । इस साल अंतराल पर हो रही बारिश से बहुत अच्छी मानी जा रही हैं । इस साल दलहन और तिलहन की पैदावार में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा ने जताया है ।


मौसम विभाग की भविष्यवाणी को सच साबित करते हुए जिले में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई । जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली । आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है ।

#Sulatanpur #Barish #Mausam
Recommended