क्या संत की मां को इंसाफ दिलाएंगे योगी

  • 4 years ago
महाराष्ट्र के पालघर में बीते 22 अप्रैल को दो संतो की हुई निर्मम हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। संत सुशील गिरि महाराज की मां ने पत्र लिखकर मांग किया है कि उन्हें महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की जांच पर एकदम भरोसा नही है। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बता दें कि संत सुशील गिरी सुशील गिरी उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के रहने वाले थे। सुशील के परिजनों की माने तो जैसे सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सरकार ने सीबीआई जांच को मंजूरी दी है उसी प्रकार पालघर मामले निर्दोष साधुओं की हत्या मामले में भी सीबीआई जांच हो। बेटे की मौत पर इंसाफ की मांग कर रही मां ने कहा कि पुलिस की जांच पर भरोसा नही है। पुलिस ने खड़े होकर हमारे बेटे को मरवाया था। इसलिए अब हमारे लड़के के मामले में सीबीआई जांच हो। इस बाबत मां ने एक पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है।