बीबी के साथ दवा लेने भदोही गया शौहर रहस्य मय ढंग से लापता

  • 4 years ago
बीबी के साथ दवा लेने भदोही गया शौहर रहस्य मय ढंग से लापता परिजनों ने दी तहरीर। युवक की चौरीबाजार में है जनरल स्टोर की दुकान। चौरी के नई बस्ती निवासी गुड्डू उर्फ अब्दुल कादिर नामक युवक की चौरी बाजार में झोला बैग की दुकान है। वह अपनी बीवी के साथ गुरूवार के सुबह भदोही के सरकारी अस्पताल में दवा लेने गया था। दोपहर मे अपनी बीवी को किसी काम का बहाना बना अकेले भेज दिया। बीबी ऑटो में बैठ कर घर चली आई। देर शाम तक यूवक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। पूरी रात खोजबीन किए लेकिन कुछ पता नहीं चला हार थक बीबी ने चौरी थाने में शुक्रवार के दोपहर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी है। 

Recommended