UP में छुट्टी न मिलने से नाराज सिपाही ने SSI को मारी गोली और खुद को भी मारी गोली | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The dispute between the constable and the SSI over taking leave in Badaun in Uttar Pradesh increased so much that the soldier shot the SSI with his service rifle and later shot himself as well. Both were brought to the district hospital in critical condition, from where both were referred to Bareilly.

उत्तर प्रदेश के बदायूं में छुट्टी लेने को लेकर सिपाही और एसएसआई के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सिपाही ने अपनी सर्विस रायफल से एसएसआई को गोली मार दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को बरेली रेफर कर दिया गया.

#UttarPradesh #Badaun #SSI