कोरोनावायरस की चपेट में बॉलीवुड और हॉलीवुड

  • 4 years ago
कोरोनावायरस किसी को नहीं छोड़ रहा है और दुनिया भर के कई सितारे, उनका परिवार और स्टाफ इस महाबीमारी के चपेट में आए हैं। शुरुआत करते हैं हॉलीवुड से। द ममी रिटर्न्स, बेवॉच और जुमांजी जैसी हॉलीवुड फिल्मों के एक्टर ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' परिवार समेत कोरोनावायरस का शिकार हो गए थे। उन्होंने एक वीडियो मैसेज के ‍जरिए बताया की अब वे और उनका परिवार कोविड-19 से रिकवर हो गए हैं।

ड्वेन जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि करीब ढाई सप्ताह पहले वे, उनकी पत्नी और दो बेटियां कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे और उनकी हालत बिगड़ गई थी। हालांकि, अब वे रिकवर हो चुके हैं और पूरी तरह ठीक हैं।


ड्वेन ने कहा कि 'एक बात मैं आपसे कह सकता हूं कि यह बहुत चुनौती पूर्ण और मुश्किल है मेरा दोस्त जिसे सबसे पहले यह हुआ वह सारे नियमों का पालन कर रहा था। पहले दोनों बेटियों को गले में हल्की खराश हुई और उसके बाद मेरी पत्नी और मुझे भी ऐसा हुआ। अभी मुझे ये बताते हुए खुशी है कि एक परिवार के रूप में हम ठीक हैं। हम कोविड 19 मुक्त हैं। स्वस्थ रहने के लिए भगवान का शुक्रिया।'

Recommended