PUBG Ban In India: China के खिलाफ India का बड़ा एक्शन, 118 Mobile App ban | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The central government on Wednesday banned 118 Chinese mobile apps, including the popular game PUBG. The apps have been banned by the Ministry of Electronics and Information and Technology as "they are engaged in activities prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order".

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया है. मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है. जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये मोबाइल ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे.

#ChineseAppBan #PUBG #China #OneindiaHindi
Recommended