सिर पर तमंचा रख कर बलात्कार की कोशिश

  • 4 years ago
एटा के जसरथपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ तमंचे के बल पर की बलात्कार की कोशिश थाना जसरथपुर के गांव हरसिंहपुर में एक नाबालिग लड़की अपने घर पर अपने घर का काम कर रही थी। तभी गांव के आरोपी अनिल कुमार ने प्रार्थी की नाबालिक लड़कियों में करीब 14 साल के सिर पर तमंचा रख कर मक्का के खेत में खींच कर ले गया उसे बुरी नियत से पकड़ लिया। तो उसके सिर पर तमंचा रख दिया। लड़की के शोर मचाने पर वहां पर लोग एकत्रित हो गए और आरोपी मौका पाकर भाग गया। जाते-जाते कह गया अब तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा तेरे पूरे परिवार को नष्ट कर दूंगा प्रार्थी ने इसकी फरियाद थाना जसरथपुर में शिकायत की लेकिन उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई प्रार्थी को डर है कि उसके पूरे परिवार की कई हत्या ना हो जाए आरोपी पहले से ही हत्यारोपी है। यदि परिवार के साथ कोई भी घटना घटित हो जाती हैं ।तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। प्रार्थी ने थाना जसरथपुर में शिकायत की लेकिन अभी तक कोई अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।आरोपी लगातार धमकियां दे रहा है ।अगर तूने कहीं भी शिकायत की तो तेरा बंश मैट देगे।