Video: लद्दाख में चीन को पस्‍त करने के बाद डांस करते तिब्‍बती सैनिक

  • 4 years ago
नई दिल्‍ली। लद्दाख में चीन बॉर्डर पर इस समय हालात बेहद तनावपूर्ण है। 29 और 30 अगस्‍त की रात चुशुल में चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के साथ भारतीय सेना के जवानों की झड़प हुई है। सूत्रों की मानें तो इस बार तनाव 15 जून से कहीं ज्‍यादा था। चीन को भारतीय सेना की उस स्‍पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) ने मुंहतोड़ जवा‍ब दिया है जिसकी शुरुआत नवंबर 1962 में हुई थी। इस स्‍पेशल रेजीमेंट को 7 विकास के तौर पर जानते हैं और इसमें ज्‍यादातर जवान तिब्‍बत के ही निर्वासित नागरिक होते हैं। इन जवानों का अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये जवान चीन को करारा जवाब देने के बाद जश्‍न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।