India-China Ladakh Tensions: Russia से भारतीय सेना को जल्द मिलेगी घातक AK-203 Rifle | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The deal between India and Russia for the production of 6 lakh AK-203 rifles under the ‘Make in India’ policy has reportedly been finalised and the signing process is set to start soon. According to a report in The Print, the production could start as early as the end of this year. India’s troops have been waiting to get their hands on a state-of-the-art rifle for some years now.

भारत का चीन के साथ सीमा पर जबर्दस्त तनाव है. पैंगोंग इलाके में एक बार फिर से दोनों देशों के सेनाओं की बीच झड़प हुई, जिसके बाद स्थिति बेहद नाजुक हो गई है. इस बीच भारत अब अपनी सेना को मजबूत करने में भी जुटा हुआ है. और दुनिया के कई देशों से तमाम तरह के हथियार खरीद रहा है. इसी कड़ी में भारत ने रूस के साथ एक और अहम रक्षा सौदा किया है. द प्रिंट के मुताबिक, मेक इन इंडिया के तहत रूस के साथ लंबे समय से लंबित एके 203 राइफल का सौदा अंतिम रूप दे दिया गया है।

#India #Russia #AK203Rifles #OneindiaHindi