MP: होशंगाबाद जिले में बाढ़ से हालात बिगड़े, सेना को बुलाया गया

  • 4 years ago
होशंगाबाद में नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने सेना बुलाई है। एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई हैं। संभागयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। तवा डेम के सभी 13 गेटों को 30-30 फिट खोल कर 5 लाख 33 हजार 823 क्यूसिक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है। शनिवार सुबह 9 बजे तक नर्मदा का जलस्तर 973 फीट तक पहुंच गया है। जो खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर चल रहा है। कई मोहल्लों में पानी भरने के कारण उन्हे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।

Recommended