Rajasthan : Fake Diesel बनाने वाली Factory का पर्दाफाश, आरोपी मालिक गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The police have uncovered a fake diesel manufacturing factory in Jaipur, Rajasthan. In the guise of refining black oil in the factory, fake diesel was being made and sold at cheap prices in the markets. Police arrested the owner of the factory, Arjun Lal Yadav. The police recovered 2700 liters of ready-made fake diesel, 8 thousand liters of other petroleum products, 100 quintal clay soil and 25 quintal black clay including fake diesel-making equipment from the factory.

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने नकली डीजल बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. फैक्ट्री में काले ऑयल को रिफाइंड करने की आड़ में मिलावट कर नकली डीजल बनाकर बाजारों में सस्ते दामों में बेचा जा रहा था.पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक अर्जुन लाल यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से 2700 लीटर तैयार नकली डीजल, 8 हजार लीटर अन्य पेट्रोलियम पदार्थ, 100 क्विंटल क्ले मिट्टी व 25 क्विंटल काली मिट्टी सहित नकली डीजल बनाने के उपकरण बरामद किए गए.

#RajasthanNews #JaipurPolice #FakeDieselFactory

Recommended