Rajasthan में ब्यूरोक्रेसी में टकराव, चैंबर और बंगले को लेकर भिड़े अफसर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The issue of eviction of bungalows and chambers in the bureaucracy in Rajasthan is in the news these days… On one hand, the discussion on vacating the bungalow of Rajiv Swaroop and the former Chief Secretary, was not going to end that the corridors of the secretariat In the two top IAS, there was a dispute regarding the Chamber… It has even come to the fore that both the IAS had to appear before the Chief Secretary to resolve the matter but the problem still remains….

राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी में बंगला और चैंबर खाली कराने का मामला इन दिनों सुर्खियों में है..... एक ओर वर्तमान मुख्य सचिव बने राजीव स्वरूप और पूर्व मुख्य सचिव के बंगला खाली करने को लेकर चर्चा खत्म ही नहीं हो रही थी कि सचिवालय के गलियारों में दो शीर्ष IAS में चैंबर को लेकर विवाद हो गया..... नौबत तो यहां तक आ गई कि मामले को सुलझाने के लिए दोनों IAS को मुख्य सचिव के समक्ष हाजिर होना पड़ा लेकिन समस्या अभी भी जस की तस है.....

#Rajasthan #Bureaucracy #ClashedIAS .