Rajasthan BJP ने जारी की प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की नई सूची, जानिए किसे मिली जगह | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Rajasthan BJP on Tuesday has re-stamped the names of state spokespersons and panelists on various channels. Please tell that according to the instructions of State President Satish Poonia, these names have been agreed. The list released from the party office has 23 names in total. In which one chief spokesperson and two spokespersons have been appointed, while 20 people have been given place in the panelists.

राजस्थान भाजपा ने मंगलवार को विभिन्न चैनल्स पर भाजपा का पक्ष रखने के प्रदेश प्रवक्ता एवं पैनलिस्टों के नाम पर नये सिरे से मुहर लगा दी है। बता दें कि प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार इन नामों पर सहमति बनी है। पार्टी कार्यालय से जारी की गई लिस्ट में कुल 23 नाम है। जिनमें एक मुख्य प्रवक्ता व दो प्रवक्ता बनाये गये हैं तो वहीं 20 लोगों को पैनलिस्ट में जगह दी गई है।

#Rajasthan #BJP #SpokePerson