कानपुर में विस्फोट, बड़ी साजिश की आशंका, एक मासूम सहित चार घायल, फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रविवार रात हुए एक विस्फोट ने सबकी नींद उड़ा दी। ये धमाका बाबूपुरवा इलाके के बगाही भट्ठे में एक कूड़े के ढेर में हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे वहां खड़ी कई गाड़ियों के शीशे फूट गए। साथ ही एक जानवर की मौत हो गई। जबकि बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए। धमाके की खबर के बाद आला अधिकारी मौके पर हैं। बम निरोधक दस्ते ने भी इलाके में जांच की। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बाबूपुरवा इलाके के बगाही भट्ठा में रविवार देर रात नोखेलाल के घर के बाहर तेज धमाका हुआ। करीब 4 से 5 मिनट तक मोहल्ले में धूल और धुएं का गुबार हवा में दिखता रहा। धमाके की आवाज सुनकर नोखेलाल और आसपास के लोग बाहर आए तो देखा कि एक सूअर मरा पड़ा है। उसके जबड़े के चिथड़े उड़ गए थे। राहगीर अरविंद का बेटा अभय धमाके की चपेट में आकर घायल हो गया था। घर के अंदर मौजूद नोखेलाल के बेटी श्वेता, बहू सरिता और किराएदार संजना धमाके से स्थाई निर्माण क्षतिग्रस्त होने से घायल हो गईं। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

Recommended