कोरोना के साथ भारी बारिश भी भक्तों की आस्था नहीं कर पाई प्रभावित
  • 4 years ago
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत बड़े पंडाल नहीं बनाने और 3 फीट से बड़ी गणेश प्रतिमा स्थापना नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। इंदौर में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश भी भक्तों की आस्था को कम नहीं कर पाई है। गणेश स्थापना के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। मूर्ति विक्रेता ने बताया कि फिलहाल कोरोनावायरस और बारिश का मूर्तियों की खरीदारी पर कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है बल्कि सभी भक्त श्रद्धा भक्ति से इस बरसात में भी गीले हो कर भगवान गणेश की प्रतिमा लेने आ रहे है। अपने घर पर भगवान गणेश की स्थापना के लिए मूर्ति ले जा रहे हैं। फिलहाल कोलकाता बंगाल की मिट्टी के मूर्ति की मांग ज्यादा हो रही है।
Recommended