Online Class: 27 फीसदी बच्चों के पास नहीं है Smart Phone, कैसे हो पढ़ाई ? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
ABOUT 27 per cent of students don’t have smartphones and laptops to access online classes amid the Covid school shutdown. But among those who do, most find online learning either “joyful” or “satisfactory”, although mathematics and science are the toughest to learn, a government survey of students has found.

कोरोना लॉकडाउन के कारण देश भर में तमाम गतिविधियां बंद है. जिसमें स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई भी पूरी तरह ठप है. अभी स्कूलों को खोलने के लिए अनुकूल परिस्थिति कबतक बन पाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में बच्चों को ऑनलाइन क्लास पर खासा जोर दिया जा रहा है. खासकर तमाम प्राइवेट स्कूल्स बच्चों का ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. लेकिन इस व्यवस्था में कई तरह खामियां और परेशानियां नजर आ रही है. ऑनलाइन क्लास लंबे वक्त तक का सहारा नहीं हो सकता. एनसीआरटी की एक सर्वे में ऐसा कहा गया है. सर्वे के मुताबिक, करीब 27 फीसदी बच्चों के पास ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं है.

#Coronavirus #Unlock4 #OnlineClass #SmartPhone
Recommended