Easy Mehndi Designs | हरतालिका तीज पर लगाएं मेंहदी की ये आसान डिजाइन | Boldsky

  • 4 years ago
Haratalika Teej, the biggest vow of Suhagins is being kept on 21 August this year. Hartalika Teej Vrat is said to have significant significance in religious terms. On the day of fasting Teertha, girls and fortunate women keep fasting and waterless. It is believed that keeping this fast increases luck. Suhagin women make sixteen adornments on this day, in which the place of mehndi is first. So, let's know about the latest mehndi designs, which you can try on this strike.

सुहागिनों का सबसे बड़ा व्रत हरतालिका तीज इस साल 21 अगस्त को रखा जा रहा है। हरतालिका तीज व्रत का धार्मिक दृष्टि से खासा महत्व बताया जाता है। हरतालिका तीज व्रत के दिन कन्याएं और सौभाग्यवती स्त्रियां निराहार और निर्जल व्रत रखती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से भाग्य में वृद्धि होती है। सुहागिन स्त्रियां इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी का स्थान पहला होता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें आप इस हरतालिका तीज पर ट्राई कर सकती हैं।

#Hartalikateej2020 #Mehndidesign #Easymehndidesign

Recommended