Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज पूजन सामग्री | हरतालिका तीज व्रत पूजा सामग्री | Boldsky
  • 3 years ago
Hartalika Teej 2021: Hartalika Teej is celebrated on Tritiya of Shukla Paksha of Bhadrapada month. Hartalika Teej is also known as Teeja. The worship of Lord Shiva and Mother Parvati has special significance on this day. This time Hartalika Teej will be celebrated on Thursday, September 9. On this day, married women keep a fast for the long life of their husband by staying waterless and fasting. Worshiping Hartalika Teej in the morning is considered auspicious. If this is not possible, then worship can be done in Pradosh Kaal after sunset. On this day Lord Shiva, Mata Parvati and Lord Ganesha are worshiped by making sand, sand or black clay idols. Decorate the place of worship with flowers and keep a chowki. Spread banana leaves on it and install the idols of Lord Shiva, Mata Parvati and Lord Ganesha. After this, worship Lord Shiva, Mata Parvati and Lord Ganesha with Shodashopachar method. After this, offer all the items of honey to Goddess Parvati and offer dhoti and lingerie to Lord Shiva. Later donate all these things to a Brahmin. After worship, listen to the story of Teej and do night awakening. Next morning after the morning aarti, offer vermilion to Goddess Parvati and break the fast by offering halwa.

Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन सुहागिन स्त्रियां निर्जल और निराहार रहकर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज की पूजा प्रात:काल करना शुभ माना जाता है. अगर ये संभव न हो सके तो सूर्यास्त के बाद प्रदोषकाल में पूजा कर सकते हैं. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की बालू, रेत या काली मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा जाता है. पूजा के स्थान को फूलों से सजाएं और एक चौकी रखें. इस पर केले के पत्ते बिछाएं और भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का षोडशोपचार विधि से पूजन करें. इसके बाद माता पार्वती को सुहाग की सारी वस्तुएं चढ़ाएं और भगवान शिव को धोती और अंगोछा चढ़ाएं. बाद में ये सभी चीजें किसी ब्राह्मण को दान दें. पूजा के बाद तीज की कथा सुनें और रात्रि जागरण करें. अगले दिन सुबह आरती के बाद माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं और हलवे का भोग लगाकर व्रत खोलें.

#HartalikaTeej2021
Recommended