Corona Crisis: देश में 1.9 करोड़ लोग हुए बेरोजगार, July में ही 50 लाख नौकरियां गईं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The unemployment rate in India recorded for August 18 was 8.20 percent (30-day moving average), against 7.64 percent at the start of the month on August 1, Centre of Monitoring Indian Economy (CMIE) data showed.

कोरोना लॉकडाउन के कारण देश में बेरोजगारी की समस्या गंभीर होती जा रही है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं. जिसके अनुसार 16 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह तक भारत में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़कर 9.1% हो गया है। जो पिछले 9 सप्ताह के सबसे ऊपरी स्तर पर है। ये आंकड़ा जुलाई के आंकड़ों से भी अधिक है। कोराना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण देश में करीब 1.89 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं. जिसमें सिर्फ जुलाई महीने में ही 50 लाख लोगों की नौकरियां चली गईं.

#PMNarendraModi #Unemployement #OneindiaHindi

Recommended