नागाबाबा के बगल में बना पुल, बडे़ हादसा को दे रहा दावत

  • 4 years ago
जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि बरसात के महीने में वैसे भी रास्ते खराब हो जाते हैं। जिनसे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। एक ऐसे ही रास्ता के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो किसी हादसे को दावत दे रहा है। जी हां तो आपको बता दें कि फतेहपुर जनपद के किशनपुर कस्बे से नागा बाबा कुटी के पास से पहाड़पुर को जाने वाला एक कच्चा मार्ग है। उसी मार्ग पर तुर्की नाला नाम का एक बड़ा नाला है। जहां पर नाले पर पुल का निर्माण 2014 में 25 लाख की कीमत से करवाया गया था लेकिन अब बारिश की वजह से पुल के पास बड़ा सा गड्ढा हो गया है जिससे राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और यह गड्ढा किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही किशनपुर कस्बे के रहने वाले जगदीश सिंह की भैंस की उसी गड्ढे में गिर कर मौत हो चुकी है और यह गड्ढा अब किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है, पर अभी तक किसी ने इस गड्ढे पर मिट्टी पुराई करवाकर रास्ते को सही कराने के बारे में नहीं सोचा है। 

Recommended