Hardeep Singh Puri ने बताया, क्या है Modi Government का Plan 2030 ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
5,151 projects worth more than Rs 2 lakh crores were identified in 100 Smart Cities. As of today, Mission has tendered around 4,700 projects worth Rs 1,66,000 crores which is about 81% of the total projects proposed: Union Minister HS Puri at CII-Webinar on Atma Nirbhar Bharat.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आत्मनिर्भर भारत पर हुए सीआईआई-वेबिनार में अहम घोषणा की। पुरी ने मोदी सरकार की 2030 तक की प्लानिंग बताई। उन्होंने कहा कि साल 2030 तक 40 फीसदी आबादी की अर्बन सेंटर्स में रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बढ़ती अर्बन जनसंख्या की जरूरतों क मद्देनजर 2030 तक हर साल भारत में 600 से 800 स्क्वेयर मीटर का अर्बन स्पेस बनाना होगा। ऐसे में 100 स्मार्ट सिटी में 2 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत के 5,151 प्रोजेक्ट की पहचान की गई है.

#HardeepSinghPuri #CivilAviationMinister

Recommended