India-Nepal Relation: जानें क्‍यों PM Modi से बातचीत को मजबूर हुए KP Sharma Oli | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Nepal-India relationship should not deteriorate over the border row as the landlocked country is dependent on its southern neighbour for all the essential items and it would be unwise to consider China as an "alternative", a leading Nepali economist said.

एक वरिष्ठ नेपाली अर्थशास्त्री के मुताबिक नेपाल अपनी 75 फीसदी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत से आयात करता है. नेपाल सरकार ने अपने कदम के दूरगामी नतीजों के बारे में नहीं सोचा. जबकि दोनों देशों के संबंध खराब होने पर नेपाल अर्थव्यवस्था के लिए भी मुश्किल पैदा हो सकती है. नेपाल ने पांच साल पहले के वाकये से सबक नहीं सीखा, जब मधेशी नाकाबंदी के दौरान चीन बहुत ज्यादा मददगार साबित नहीं हुआ था.

IndepndenceDay2020 #Nepal #KPSharmaOli #OneindiaHindi
Recommended