Independence Day 2020: आजादी के 73 साल बाद, स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या है हाल? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Health in India is a state subject. Although the central government shares a significant part in establishing health care infrastructure, each of the Indian states determines their priorities for health care financing, and provides services to the population. India’s 12th plan document1 promises to build upon the initiatives that were taken in the 11th plan and expand the reach and coverage of health care to achieve the long-term objective of “universal health care.”

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना काल चल रहा है. इस काल में पूरी दुनिया जिस चीज पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है वो है मेडिकल सुविधाओं में विस्तार. भारत में भी कुछ ऐसा ही हाल है. लेकिन हकीकत है कि कोरोना ने हमारे स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की पोल खोलकर रख दी है. आजादी के 73 सालों बाद भी भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का आलम क्या है, इसका अंदाजा साल 2019 के वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक से लगा सकते हैं. जिसमें 195 देशों में भारत 57वें स्थान पर है.

#IndependenceDay2020 #MedicalFacilityinIndia #15August2020 #SwatantrataDiwas2020

Recommended