Coronavirus Vaccine को लेकर India ने Russia के इस दावे को किया खारिज | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Russia has said that it sees strong global interest in its first coronavirus vaccine dubbed ‘Sputnik V’ being registered for use on Tuesday, adding that the country plans to conduct phase 3 trials in different countries, including India. However, officials at the Union Health Ministry have reportedly denied Moscow’s claim saying no such talk on collaboration had been held.

कोरोना वायरस वैक्सिन को लेकर रूस के दावे में दुनिया भर में सवाल उठाए जा रहे हैं. खासकर इस वैक्सिन के परीक्षण पर दुनियाभर में सवाल उठ रहे हैं. माना जा रहा है कि रूस ने परीक्षण के मानदंडों को पूरा किए वगैर वैक्सिन को मान्यता दे दी. इतना ही नहीं रूस ने दावा किया है कि कोरोना की पहली वैक्सीन को लेकर दुनियाभर के देशों ने इच्छा जाहिर की है। रूस की ओर से कहा गया कि कोरोना की पहली वैक्सीन स्पटनिक वी का फेज-3 ट्रायल भारत सहित अलग-अलग देशों में किया जाएगा।

#Coronavirus #Covid-19 #Russia #Vaccine

Recommended