Rajnath Singh बोले- 5 सालों में मिलेंगे 4 लाख करोड़ के Defense Equipment के ऑर्डर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On Thursday, Defense Minister Rajnath Singh launched a new product of DPSU and OFB as a self-sufficient week. During this time, the Defense Minister said that security is his first priority for the development of any nation. Also, he said that the country cannot depend on foreign countries for defense needs. Therefore, in order to promote indigenization in defense production, orders of about four crore rupees will be given to domestic industries in the next five years.

गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर सप्ताह के तहत DPSU और OFB के नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया. इस दौरान रक्षामंत्री ने की किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए सुरक्षा उसकी पहली प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश रक्षा जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रह सकता. इसलिए रक्षा उत्पादन में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच साल में घरेलू उद्योगों को करीब चार करोड़ रुपए के आडर्र दिए जाएंगे.

#RajnathSingh #DefenseEquipment #oneindiahindi