Janmashtami 2020: जन्माष्टमी पर विदेशी भक्तों की तैयारी WATCH VIDEO | Boldsky

  • 4 years ago
Shri Krishna Janmashtami is celebrated on 11 and 12 August 2020 in India. Foreigner Bhakts or Videshi bhakt of Lord Krishna are busy in performing various rituals and decorating the temple of Braj Bhoomi. Watch the video and enjoy the Janmashtami special decoration.

मथुरा वृंदावन में जन जन के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की इन दिनों धूम मची हुई है। जिसको लेकर विदेशी श्रद्धालु भी भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारियों में लगे हुए हैं। श्री कृष्ण जन्म महोत्सव का विशेष उल्लास ब्रज क्षेत्र में है। इसी श्रृंखला में धर्म नगरी वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर स्थानीय भक्तों के साथ साथ यहां रह रहे सात समंदर पार के भक्तों का उत्साह भी देखते ही बन रहा है। ऐसा ही मनभावन दृश्य हम आपको दिखा रहे हैं चैतन्य विहार स्थित राधे कुंज आश्रम का। जहां रह रहे 250 विदेशी भक्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इन भक्तों द्वारा अपने कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए जहां रंग बिरंगे फूल एवं पत्तियों आदि से भव्य सजावट की जा रही है। वहीं ठाकुरजी को भोग अर्पित करने के लिए विशेष पकवान भी तैयार किए जा रहे हैं।वहीं जो भक्त कोरोना की वजह के चलते उत्सव में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन उत्सव में ऑनलाइन शामिल किया जाएगा।

#JanmashtamiDecoration #Janmashtami2020Latest #JanmashtamiMandir

Recommended