Rajasthan में मासूम ने कलेक्टर साहब से लगाई गुहार 'मेरी शादी रुकवा दूो, मैं अभी' | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Jodhpur, Rajasthan, a 15-year-old innocent minor girl wants to study and move forward in life, but her father wants to give her the beds of child marriage. She explained to her father many times that she does not want to get married and wants to become something by writing. But his stubborn father also remained adamant that he would marry her in any case. When the father did not agree, the girl boldly stepped out of her threshold against the father.

राजस्थान के जोधपुर में एक 15 वर्ष की मासूम नाबालिग युवती जीवन में पढ़ लिख कर आगे बढ़ना चाहती है लेकिन उसके पिता है कि उसे बाल विवाह की कुरीति के बेड चढ़ा देना चाहते हैं। इस बात को लेकर उसने अपने पिता को कई बार समझाया कि वो शादी नहीं करना चाहती पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती है। लेकिन उसके जिद्दी पिता भी इस बात को लेकर अड़े रहे कि किसी भी सूरत में उसकी शादी कर देंगे। जब पिता नहीं माने तो युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पिता के खिलाफ अपनी दहलीज से बाहर कदम रख दिया

#Rajasthan #Jodhpur #GirlPleadedCollector

Recommended