Ayodhya: Ram Mandir का पहला प्रसाद मिला दलित महाबीर को | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Out of over 1.25 lakh laddoos, 51,000 laddoos will be handed over to Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust. According to ANI report, 1.25 lakh laddoos distributing under the name of 'Raghupati Laddoo'. The remaining laddoos are sent to the temples in Janaki's birthplace at Sitamarhi in Bihar and around 25 pilgrimage places where it is believed that Lord Ram's padchinhas (footprints) lie.

धवार को अयोध्या में बड़े भव्य तरीके से राम मंदिर भूमिपूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ. सभी ने इसके बाद खुशियां मनाईं और दीपक जलाए. कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को तो तुरंत ही प्रसाद वितरण कर दिया गया. लेकिन अब अयोध्यावासियों को भी भूमिपूजन का प्रसाद वितरित किया जा रहा है. इस कड़ी में में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का पहला प्रसाद महाबीर मिस्त्री के घर पहुंचा. ये वही दलित परिवार है जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसके घर भोजन करने गए थे.

#RamMandirBhumiPujan #RamJanmabhoomi #RamMandirPrasad #oneindiahindi

Recommended