Coronavirus Gujarat : Ahmedabad के Covid-19 Hospital के ICU में आग,8 मरीजों की मौत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A big accident took place in Ahmedabad in Gujarat in the early hours of Thursday. 8 patients have died in a fire at a Kovid-19 hospital in the city. These fires are in ICU of Shrey Hospital located in the city. Seeing the fire, the fire took a dangerous stand and in the grip of it, 8 corona patients were killed, while one para medical staff was injured. 40 other patients have been saved in this accident.

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हुआ. शहर में एक कोविड-19 के अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई है. ये आग शहर में स्थित श्रेय अस्पताल के आईसीयू में लगी हैं. देखते ही देखते आग ने खतरनाक रुख अख्तियार कर लिया और इसकी चपेट में आकर 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक पैरा मेडिकल स्टाफ घायल हो गया.बता दें कि श्रेय अस्पताल शहर में कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाया गया है. इस हादसे में 40 अन्य मरीजों को बचाया गया है.

#Coronavirus #Ahmedabad #Gujarat