UPSC Result 2019: Pradeep Singh ने Special 26 में बनाई जगह, घर बेचकर पिता ने पढ़ाया | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The result of UPSC was declared on Tuesday. One of the top examinations of the country, Pradeep Singh has achieved All India Rank 26 in this examination. So let us tell you who Pradeep Singh is. And how could I reach this point? Tonight, Pradeep has come to Lime Light. Pradeep, who hails from Gopalganj district of Bihar, was expected to crackthe UPSC, but did not think of joining Special 26.

UPSC का रिजल्ट मंगलवार को घोष‍ित कर दिया गया. देश की टॉप परीक्षाओं में से एक इस परीक्षा में प्रदीप सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 26 हासिल की है. तो चलिए हम आपको बताते है कि प्रदीप सिंह कौन है. और कैसे इस मुकाम तक पहुंच पाया. आज रातोरात प्रदीप लाइम लाइट में आ गए हैं. बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले प्रदीप को UPSC क्रैक करने की उम्मीद तो थी, लेकिन स्पेशल 26 में शामिल होने की बात नहीं सोचे थे.

#UPSCResult2019 #PradeepSingh #oneindiahindi