कोरोना महामारी के चलते कावड़ियों द्वारा विशाल शोभायात्रा का कार्यक्रम नहीं होगा

  • 4 years ago
जिला झांसी गुरसराय। नगर से प्रातःकाल काबड़ियों एक जत्था बेत्रबंती एरच घाट के लिये प्रस्थान किया और दोपहर बाद नगर के भीमाशंकर मंदिर में आकर जलाभिषेक किया। जगह जगह समाजसेवी द्वारा स्वागत। हुआ इस बार नगर में कोरोना महामारी के चलते काबड़ियों द्वारा विशाल शोभायात्रा का कार्यक्रम नहीं हो सका। लेकिन नगर के कुछ शिव भक्तों ने कार्यक्रम को सतत् चलते रखा और बंद न कर कुछ शिवभक्त नगर से प्रातःकाल एरच स्थित बेत्रबंती नदी के लिये कूच कर गये। वहां नदी के तट पर पहुंच कर जल भरकर कावड़ यात्रा पैदल-पैदल एरच से गुरसराय के रास्ते बोल बम के जयकारों के साथ शिव भक्त जयकारे लगाते दोपहर तक गुरसराय आकर कल्याण बाल विद्या मंदिर स्थित प्रचीन भीमाशंकर मंदिर पर आकर पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया और शिवभक्तों ने आरती की। शिव भक्तों में पंचम घोष, सुमंत सोनी, कोमल घोष, गुल्लू स्वामी, पिटारे हलवाई, हैप्पी पाटकर, अक्के सोनी, मोंटी पटसारिया, अभिनेन्द सोनी, राजू अग्रवाल शामिल रहे। 

Recommended