संत सिंगाजी महाराज के भजन कीर्तन और पूजा का कार्यक्रम रखा गया

  • 4 years ago
समीपस्थ उपड़ी में संत सिंगाजी महाराज भग्त मण्डल द्वारा भजन कीर्तन एवं पूजा का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम समाज सेवी डॉ. सुरेश गुर्जर के निजी निवास पर रखा गया। संत सिंगाजी के अनुयायी यो ने भजन के माध्यम कहा गाव के लोगो को समजाया ऐसा कहा गया जो भी बाबा से मंगत मांगता हो बाबा उसकी मुराद पुरी करता है और गुरु नवमी में दिन बाबा के दर पर जिसकी मन्नत पूरी होती है। उसको बाबा के सन्मुख तोला जाता है। समाज मे जन्मे सिंगाजी एक साधारण व्यक्तित्व के धनी थे परंतु मनरंग स्वामी के प्रवचनों ओर उनके सानिध्य में सिंगाजी का ह्रदय परिवर्तन कर दिया और वे धर्म और आध्यत्म की राह पर चल पड़े। आज गुरु नवमी पर उनके अनुयायी मनोहर मण्डलोई, ऊँकार पटेल, रामेश्वर मण्डलोई, प्रकाश मण्डलोई, राजकुमार मण्डलोई, संतोष मण्डलोई, शुभाष मण्डलोई, उमराव मण्डलोई, मुकेश मण्डलोई, किशोर मण्डलोई, कांतिलाल मण्डलोई, विष्णु भग्त, रामचंद्र मण्डलोई, विक्रम मण्डलोई, विक्रम जमाई, रामेश्वर मेहम्बर, बाबुलाल मण्डलोई, जगननाथ मण्डलोई, रामर्श्वर मंडलोई, मांगीलाल पर्वत मण्डलोई आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।